गुमनाम - 3

(16)
  • 8.4k
  • 4
  • 2.9k

सुनैना बहोत आश्चर्य में थी। क्योंकि जब से चट्टी पड़ी तबसे सुरेश बहोत चिंता में लग रहे थे और पुलिस को भी उस मामले से दूर रहने को कहा। उसे कुछ भी समझ मे नही आ रहा था। वह बौहत चिंतित हो गई। और सेरेश से पूछने लगी.. "मेरा रवि ठीक तो है..? क्या लिखा है चिठी में? उसने क्यों हमारे रवि को पकड़ा है..? इतना कहते ही सुनैना रोने लगती है और जमीन पे बेठ जाती है। सुरेश उसे चट्टी देता है। चट्टी पड़ते ही वो