उपरवर्णित (मेरी 5 लघुकथाएँ) :- डॉ. सदानंद पॉल की 5 लघुकथाएँ ••••••• [1.] अंधभक्ति पर प्रतिप्रश्न नहीं ! ------------------------------------ चमगादड़ों की सभा देर रात में हुई और सर्वसम्मति से उल्लू को सभाध्यक्ष बनाया गया तथा उन्होंने सर्वमंत्रणा कर यह प्रस्ताव पारित किया कि जो कोई सूर्य (सच) के अस्तित्व को स्वीकारेगा एवं अँधेरा (अंधभक्ति) पर प्रश्न उठाएगा; उसे मारो, पीटो, कूटो और जेल भेजो. ***** [2.] अदृश्य मोब्लिंचिंग ------------------------ सम्पूर्ण देश में दो अक्टूबर से पूर्णरूपेण खुले में शौचमुक्त होने की सरकारी घोषणा हुई, उसी दिन बिहार में बाढ़ के कारण खुले में शौच कर रहे कुछ लोगों की पिटाई