मतलब का प्यार

(16)
  • 9.9k
  • 2.1k

मै लेखक राज और मै जब भी कोई कहानी लिखता हूँ तो मै रेल यात्रा करता हूँ क्योंकि मुझे ऐसी जगह पर ही लिखने में आनंद आता है ।आज फिर एक नई कहानी लिखने के लिये सफर में था मेने बुकिंग में नीचे की ही सीट बुक करता क्योंकि खिड़की के पास बैठे बैठे और बहार के नजारे का आंनद लेते हुऐ कहानी लिखने के भाव बढ जाते थे।मै कहानी के शीर्षक में खोया हुआ था कि तभी एक मधुर आवाज सुनाई दी " क्या आप लेखक हैं" और सुनते ही सामने देखने लगा और देखता रह गया।वो इतनी खूबसूरत