आज जैसे ही उपयोगी थे पुराने नियम

  • 10.4k
  • 1
  • 2.8k

आज जैसे ही उपयोगी थे पुराने नियम कोरोना महामारी से दुनिया सिमटी बैठी है. इस महामारी ने दुनिया को नए सिरे से सोचने में मजबूर कर दिया है. अमेरिका, इटली, फ्रांस, जापान, स्पेन आदि देशों ने अपने गले मिलने व हाथ मिलाने वाले अपने समाज के सब से प्रचलित नियम बदल लिए हैं. एक समय था जब वे लोग हाथ मिलाना और गले मिलना अपनी शान समझते थे. वे आजकल दूर से ही नमस्ते करने लगे हैं. मजबूरी में सही दुनिया को भारत के नियम व सामाजिक आचारव्यवहार को अपनाना पड़ रहा है. अन्यथा उन्हें डर है कि इस का