चहेरा - प्यार और साजिश

  • 5.6k
  • 1
  • 1.5k

इस कहानी की शुरुआत फ्रांस के ग्रीन हार्ट नाम के यूनिवर्सिटी से हुई l जहाँ पर एडमिशन लेकर आये नये स्टूडेंट अपने क्लास के बारे में एक दुसरे से पूछ रहे थे l आगे चलकर कब दोस्त बन गये l शायद ये बात इन को भी पता नहीं चली l इसी तरह से मुलाकात हुई शिया माया और लूथर की l जो अलग –अलग शहरों से पढाई के लिए यहाँ पर आये थे l तीनो का सब्जेक्ट एक ही होने के कारण क्लास भी एक ही था l शिया एक डरपोक किस्म की लड़की थी l जो हर छोटी-मोटी बात