मणि

  • 5.6k
  • 2k

कहानी मणि➖➖➖➖➖➖➖➖हिमालय की चोटियों पर बसा छोटा सा गांव था 'चंपा वाड़ी'। जिसकी एक तरफ चीड़ के लंबे, घने वृक्ष थे, तो दूसरी तरफ सांप की तरह घुमावदार नहर। जो दूर से देखने दूर से देखने पर ऐसी प्रतीत होती, कि जैसे उस नहर ने स्वेच्छा से चंपा वाड़ी को अपनी गोद में उठा रखा हो। लकड़ी के बने हुए छोटे- छोटे मकान और छोटा सा बाजार बस यही था, प्रीतमपुर का पूरा विवरण। यहां आकर ऐसा लगता मानो जिंदगी बीस- पच्चीस बरस पीछे छूट गई हो। आधुनिकता के नाम पर इक्का -दुक्का टेलीविजन जरुर थे। गांव के