भूख

  • 7.1k
  • 2.2k

अमित चाय की दुकान पर बैठा हुआ था| उसकी नजर चाय की दुकान पर चाय की दुकान पर चाय बनाने वाली लड़की रेनू पर था| साहब,चाय लाऊ क्या? रेनू ने अमित के पास जाकर पूछा| हाँ ले आओ और एक सिगरेट का पैकेट भी दे देना| अमित ने रेनू से कहा| अमित की नजर कई दिन से रेनू की तरफ है, रेनू देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है| पहले ये चाय की दुकान रेनू की माँ चलाती थी मगर कुछ दिनों पहले उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई जिसके चलते रेनू को दुकान को संभालना पड़ा| रेनू का पिता एक