हलमा

  • 2.3k
  • 842

वो समाज जिसे अनपढ़ और पिछड़ा समझता है,वे ही इस धरा को बचाने में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं और निभाएंगे भी।धर्मभूमि झाबुआ का पर्यावरण बचाने का अभियान:-सैंकड़ों ग्रामों के हजारों श्रमदानियों ने हाथीपावा की पहाड़ी पर बनाई जल संरचनाएँ । 29 फरवरी शनिवार 2020 को मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर जिले के गाँवों के सभी रास्ते मानों दशहरा मैदान की तरह सजकर झाबुआ की ओर मुड़ गए हों । जिसके हाथ जो भी साधन मिला हाथ में गैंती, फावड़ा, कुदाल व तगाड़ी लेकर चल पड़ा "हलमा" करने। हलमा भीली भाषा का एक शब्द है, जिसका अर्थ बहुत व्यापक और