गोविंद जी की खीर।

  • 7.1k
  • 1.7k

गोविंद जी का पूरा ध्यान किचिन से आने वाली सुगंध पर ही लगा है । 75 साल के हो गए हैं पर खाने -पीने के मामले में अपने 5 वर्षीय पोते से भी छोटे हैं । भूख और नियत दोनों पर कोई नियंत्रण नहीं है । पोते -पोती की चॉकलेट चुरा कर खाने में भी इनको कोई शर्म महसूस नहीं होती । बेटे से जिद्द करके स्मार्ट फोन मंगवा लिया है । ना ना ऐसा नहीं है कि इनके पास फोन नहीं था ।था पर किसी टीन एजर बच्चे की तरह इनको भी चस्का लगा है व्हाट्सएप का । किसी के