मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 4

  • 6.7k
  • 2.6k

मैं उनके ऑफिस गया वहां पर जब मैं पहुंचा तो सबसे पहले मुझे अंकल ही मिले। उनका नाम समीर चौहान था। समीर अंकल मेरे पास आए और मुझसे कहा कि-" बेटा उस दिन के लिए सॉरी , मुझे पता नहीं था कि सच में तुम्हें इसके बारे में पता है।" मैंने बोला कोई बात नहीं अंकल यही चक्रवात अभी 4 बार और आयेगा। आप फिर से इसपर रिसर्च कर सकते हो । फिर समीर अंकल मुझे अपनी रिसर्च टीम के पास लेकर गये । उनके हैड-सर ने सबसे पहला सवाल मुझसे ये पूंछा कि बेटा आपको इस चक्रवात के बारे