चीकू और मीकू एक जंगल में एक बंदरों का परिवार रहता था. उनके दो बच्चे चीकू और मीकू बहुत नटखट थे. जब उनकी मम्मी उन्हें खाने को कहती तो उन्हें खेल सूझता. उनकी मम्मी उनके पीछे-पीछे दौड़कर उनके मुँह में ज़बर्दस्ती एक-एक कौर भोजन खिलाती. बच्चों! तुम्हें मालूम है न कि सही भोजन करने से शरीर ताकतवर बनता है और उल्टा-सुल्टा खाने से शरीर कमज़ोर हो जाता है. मीकू तो अपना भोजन ठीक तरह से करता था पर चीकू को पौष्टिक भोजन बिल्कुल न भाता. जैसे ही मम्मी खाना उसके मुँह में देती वह मुँह घुमाकर थूक देता. जंगल में