नाकामयाब शादियों के बढ़ते मामले चिंतनीय

  • 6k
  • 1.9k

नाकामयाब शादियों के बढ़ते मामले चिंतनीय कुछ समय पहले आई संयुक्त राष्ट्र की "प्रोग्रेस ऑफ द वर्ल्ड्स विमेन 2019-2020 ­ फेमिलीज इन ए चेंजिंग वर्ल्ड" रिपोर्ट के मुताबिक हमारे यहाँ नाकामयाब शादियों के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं | गाँवों-कस्बों से लेकर महानगरों तक वैवाहिक रिश्तों में बिखराव के मामलों में इजाफा हुआ है | बीते दो दशकों के दौरान तलाक के मामले दोगुने हो गए हैं | यूएन की यह रिपोर्ट बताती है कि एकल परिवारों की बढ़ती अवधारणा के कारण देश में एकल दंपतियों वाले परिवारों की संख्या बढ़ रही है | भारत जैसे सुदृढ़ सामाजिक -पारिवारिक