राय साहब की चौथी बेटी - 12

(11)
  • 10.1k
  • 4.1k

राय साहब की चौथी बेटी प्रबोध कुमार गोविल 12 स्कूल से लौटी अम्मा की पोती ने जैसे ही अम्मा के कमरे का पर्दा हटा कर झांका, वो चौंक गई। अम्मा हंस रही थीं। उनके हाथ में एक छोटी सी फोटो थी, जिसे देख कर अम्मा की हंसी छूट गई थी। स्कूल बैग एक ओर फेंक कर बिटिया अम्मा के करीब अा गई और मुस्कराते हुए बोली- दिखाना, दिखाना अम्मा, किसकी फोटो है? अम्मा ने फौरन फोटो बिटिया को पकड़ा दी। इस बरसों पुरानी फोटो में अम्मा अपनी बड़ी बहन के साथ खड़ी थीं। इससे पहले कि बिटिया फोटो को देख