युद्ध

  • 7.5k
  • 2.8k

इस कहानी की शुरुआत अमेरिका के छोटे से शहर कोलम्बिया मे होती है । जहाँ पर थामस पेन नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी इलिया के साथ खुशी से रहता था । उन्होने एक छोटा सा रेस्टोरेन्ट अपने (स्वीट हैवन ) घर के पीछे वाले कमरे मे खोल था । जिस ये दोनों मिलकर चलाया करते । इस तरह इनका छोटा सा परिवार खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहा था । यह खुशी तब दुगनी हो गयी जब इलिया ने दो जुड़वा बच्चो को जन्म दिया । मगर यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पायी ,क्योकि एक नर्स ने