कशिश - 14

  • 5.5k
  • 3
  • 2.1k

कशिश सीमा असीम (14) हाँ यार, कभी खाता नहीं हूँ न इसलिए ! मैं जो नहीं थी पहले खिलाने के लिए ! आपके लिए थोड़ी सी चीनी लाती हूँ ! राघव की मिर्च से हुई बुरी हालत को देखते हुए पारुल ने जल्दी से अपना चम्मच प्लेट में रखा और काउंटर पर खड़े व्यक्ति से थोड़ी चीनी मांगी ! उसने एक कटोरी मे चीनी डाल कर दे दी ! राघव चीनी को अपने मुंह मे डाल लो देखना मिर्च एकदम से मिट जाएगी ! नहीं रहने दो, मैंने पानी पी लिया है ! फिर भी तुम्हारे मुंह से सी सी