ए मौसम की बारिश - ५

(13)
  • 7.2k
  • 2.7k

मम्मी ने मुझसे पूछा 'अरे वाह.. तु उसे पहले से जानता है तो में रिस्ते के लिए बात करू ना..?' मेने शरमाते हुवे कहा 'अरे मम्मी जल्दी क्या है..अभी तो मीले है..' मम्मी ने हँसते हुवे कहा 'तुजे जल्दी नही है भले न हो पर मुझे तो है.. घर में बहु आ जाएगी तो मेरा थोड़ा काम तो कम होगा' ओर वो उठकर वहाँ से चली गई.. इधर में वापस लेपटॉप में घुस गया.. * * * में नावेल लिखने में व्यस्त था की तभी नीचे फेसबुक की एक नोटिफिकेशन