ए मौसम की बारिश - ३

(15)
  • 7.7k
  • 3k

'सच.., तुम मुजे छोड़कर चली जावोगी' 'हा.. लेकिन अभी कहा जा रही हु अभी तो में तुम्हारे साथ हु ना' उसके बाद उसके हाथो में हाथ लेके हमने तब तक सालसा (डांस) किया जब तक बारिश ना थमी। बारिश के वो कुछ पल मानो मेरे लिए अनमोल थे उस वक़्त बस में, मीरा ओर बारिश हमारे अलावा मानो सारा जहाँ थम सा गया। उस दिन के बाद ऐसे ही बारिश हमे हररोज मिलाती रही ओर हम मिलते रहे। लेकिन एक दिन अचानक ही बारिश का आना बंध हो गया ओर जैसे बारिश