इल्ज़ाम

  • 7.5k
  • 2
  • 1.7k

सुबह से घर में एक अफरा तफरी का सा माहौल था । दो महीने छोटे बेटे के घर रहने के बाद, आज बाबूजी दो-तीन महीने के लिए यहाँ यानि बड़े बेटे के पास आने वाले हैं ।दो महीने से बंद रखी हिदायतों की पोटली फिर घर के बीचोबीच खोल दी गयी है| बच्चों को घर में उधम नहीं मचाना, खास तौर पर दोपहर में जब बाबूजी आराम करते हैं। राकेश को ऑफिस से सीधे घर आने की कोशिश करनी है। थोड़े दिन के लिए दोस्तबाजी पर कंट्रोल रखना है| रश्मि को खाने में घी नमक कम हो , इसका विशेष