फिल्म रिव्यू ‘भूत- पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप’- बॉक्सऑफिस पे ये शिप तैरेगी या डूब जाएगी..?

(45)
  • 11.2k
  • 2.4k

दुनिया के किसी भी देश में होरर जोनर को ज्यादा उत्त्म दरज्जा कभी माना नहीं गया, फिर चाहे वो फिल्में हो या किताबें. इस जोनर के सिनेमा एवं साहित्य को कोई सिरियस लेता ही नहीं हैं. लोगों को ये गलतफहेमी है की होरर लिखना या बनाना आसान होता है, बस कुछ गिने-चुने फोर्म्युला डाल दो, धमाकेदार बेकग्राउन्ड म्युजिक बजा दो, हिरोइन को इधर-उधर भगा दो और हो गई होरर की रेसिपी तैयार… लेकिन एसा बिलकुल भी नहीं है. होरर फिल्म बनाना कोई मूंगफली छीलने जितना इजी काम नहीं है, और करन जोहर निर्मित बोलिवुड की लेटेस्ट होरर फिल्म ‘भूत- पार्ट