वो लडकी - भगवान ने बेटी नहीं मां दी है तुझे - 2

  • 5.2k
  • 2.1k

1 दिन उसकी मां को याद आता है, कि उसकी बेटी तो अब शादी लायक भी हो गई है, उसकी शादी करने का समय भी तो करीब आता जा रहा है, उसे यह समझ नहीं आ रहा था, कि आज तक उसे इस बात का ख्याल क्यों नहीं आया, कि बेटी बड़ी हो रही है, और वैसे भी बेटियां जल्दी ही बड़ी हो जाती हैं| और अब उसे बेटी के बाहर जाने, और यह छोटे बच्चों के साथ खेलकूद करने पर, दिन भर बाहर रहने पर रोक लगानी होगी, क्योंकि अगर कहीं कुछ ऊंच-नीच बात हो गई, या कोई बात