एक और सूर्य

  • 5.6k
  • 1.7k

छत से निकल कर रौशनी की किरणों ने स्टेज के अंधेरे को चीरते हुए एक भाग को जगमगा दिया। वहां एक आदमी खड़ा था। नैपथ्य से आवाज़ आई, "स्वागत है आज के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर रमन का, जिन्होंने कृत्रिम सूर्य का निर्माण कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया।" और पूरा हॉल तालियों के स्वर से गुंजायमान हो उठा। पृष्ठभूमि से पुनः आवाज आई, " सबसे बड़ी बात यह है कि आज प्रोफेसर रमन हमारे साथ उनकी सफलता का राज़ साझा करेंगे।“ तालियां दोगुने जोश से बज उठीं। प्रोफेसर रमन ने हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन किया