तुमने कभी प्यार किया था? - 4

  • 8.6k
  • 3.3k

नानी तुमने कभी प्यार किया था-४वर्षों बाद उसे अपने पुराने दिन याद आने लगते हैं। अहिल्या की तरह पत्थर बनी बातों को समय जगा देता है। भोर की मंत्र की तरह मैं उसे याद आने लगती हूँ। अपने मन को वह खोलने की कोशिश करता है -तुम्हारी बात का कोई किनारा दबा हुआ है, तुम्हारे पैर का कोई कदम रूका हुआ है, तुम्हारे हाथ का कोई स्पर्श सहमा हुआ है,तुम्हारी मुस्कान का कोई किनारा छूटा हुआ है, तुम्हारे नाम के अक्षर-अक्षर उखड़े हुये हैं,तुम्हारी घर का कोई कोना टूटा हुआ है, तुम्हारी आशा का कोई किनारा दबा हुआ है। वह उस गली में आना चाहता है, जहाँ मैं रहा करती थी।वर्षों पहले