राधिका

(11)
  • 6.1k
  • 2
  • 2k

5 दिसंबर 1975 को जन्मी थी हमारी नायिका....... हाँ शायद नायिका कहना ही ठीक होगा क्योंकि उसके माता पिता ने जो खूबसूरत नाम "राधिका" उसे दिया था उस नाम को उसके माता पिता के अलावा शायद सब भूल चुके थे ।जब वो जन्मी थी तो सच में अपने नाम राधिका के अनुरूप ही दिखती थी बड़ी बड़ी काली आँखें, छोटी पर तीखी नाक, छोटे घुंघराले काले बाल, बस उसकी रंगत राधा पर न जाकर श्याम पर चली गई थी। यदि कोई चाहता तो बिना गौर किए ही उसके चेहरे पर मासूमियत देख सकता था।दो भाइयों की इकलौती बहन थी राधिका