नॉमिनी - 3 - अंतिम भाग

(12)
  • 6.2k
  • 1.7k

नॉमिनी मधु अरोड़ा (3) आखि़र रविवार भी आ ही गया और इसी दिन का इंतज़ार था सपना को। रवि ने कहा, ‘आज हम पिक्‍चर देखने जायेंगे। तुम्‍हें हॉल में पिक्‍चर देखना अच्‍छा लगता है न?’ सपना ने साफ मना कर दिया और कहा, ‘आज तो हम घर में लाइव फिल्‍म देखेंगे।‘ रवि ने अचकच