एक रिसर्च के अनुसार यदि आप किसी से सच्ची मित्रता करते हैं और वो 3 साल या उससे अधिक दिन तक रहता है। तो वह दोस्ती का रिश्ता लगभग आपके खून के रिश्ते की तरह हो जाता है। जैसे आप अपने माता-पिता, भाई- बहन को जीवन भर भूल नहीं सकते। वैसे भी आप उस दोस्त को, और वो दोस्त आपको भूल नहीं सकता। ये कहानी है अभय और जीवन दो दोस्तों की। इनकी दोस्ती 18 साल तक रही। मतलब 18 साल तक ये साथ रहें, उसके बाद नौकरी के कारण दोनों अलग हो गए। मतलब दोस्ती नहीं टूटी, आज भी