नारीयोत्तम नैना - 8

  • 4.6k
  • 1
  • 1.5k

नारीयोत्तम नैना भाग-8 जितेंद्र ठाकुर से प्रथम पुरस्कार ग्रहण करती हुई नैना के आंखो में विधायक महोदय के प्रति प्रेम जितेंद्र स्वयं साफ-साफ देख रहे थे । राजेंद्र ठाकुर को ज्ञात हुआ कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी देवास शहर हेतु किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को टीकीट दे रही है। और इसका प्रस्ताव स्वयं राधेश्याम भुल्लर ने केन्द्रीय चुनाव समिति को दिया है। "यह क्या भाईसाहब! आप अपने वचन से मुकर रहे है। आपने मुझे लोकसभा चुनाव में पार्टी का टीकीट दिलवाने का वचन दिया था।" राधेश्याम भुल्लर के घर पहूंचते ही राजेंद्र ठाकुर उन पर बरस पड़े। "तुमने भी