सुनो आएशा - 5

  • 8.2k
  • 1
  • 2.3k

अम्मी कहने लगी बिना शादी के तुम्हे दादा बनाने का इंतेज़ाम कर दिया है इसने ।। तुम्हारी होने वाली बहु 2 महीने की प्रेग्नेंट है । इसकी सास का फ़ोन आया था मेरे पास।।उनका रो रो के बुरा हाल है।। कह रही है शादी के लिए पेसो का हिसाब है नही अभी।।और इसे कुछ महीने घर में रोका तो फिर मोहल्ले वाले अपने घर मे नही रुकने देंगे।मेने कहा ये क्या कह रही हो अम्मी आप । ऐसे कैसे हो सकता है।। अम्मी झाड़ू मेरी सूरत पर फेंक के बोली बेशर्म आजसे मुझसे तेरा कलाम सलाम बन्द।अपनी मनहूस शक्ल मत दिखाना