चुड़ैल वाला मोड़ - 17

(22)
  • 13.3k
  • 5k

रात के दो बजे थे, कि उसके फ़ोन ने मेसेज टोन बजाई, व्हाट्सऐप पर किसी अननोन नंबर से मेसेज था । 3 जीबी की फाइल का कलेक्शन भेजा था किसी ने । संकेत ने डाउनलोड के लिए क्लिक कर दिया । नेट स्पीड बहुत स्लो थी । काफी देर के इंतज़ार के बाद संकेत सो गया । रात रेनू और सोनम के बीच के फासले को समझने में बीत गई । तीन बजे के करीब संकेत नींद के आगोश में खो गया । संकेत को लगा कि दो लड़कियाँ सर पर दुपट्टा डाले एक शादी के मन्डप में बैठी हैं