चुड़ैल वाला मोड़ - 15

(25)
  • 13.8k
  • 1
  • 5k

"सोनम तुमने ये सब कहाँ से सीखा ।" संकेत ने सवाल किया सोनम से । "कुछ सीखा वीखा नहीं है, बस किताबों से मिली नॉलेज है । एनर्जी कैन नेवर बी क्रिएटेड नार बी डिस्ट्रॉयड, इट कैन ओनली चेंज इट्स फॉर्म ।" "मतलब?" संकेत कुछ समझा नहीं था । "अरे मतलब आग जलाई और नहीं बुझी तो कोई नहीं, बुझ गई तो कोई है और पहली बाती अहूत की, दूसरी पुन्यआत्मा की और तीसरी क्रोधित । और हाँ इससे ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं रखना मुझसे और कुछ नहीं आता है मुझे ।" सोनम बोले जा रही थी । "सोनम,