सुनो आएशा - 2

  • 7.1k
  • 2
  • 2.4k

वादे के मुताबिक हिरा मुझे अगले दिन शाम में आयशा के घर ले गयी। ओर नसीब देखिए गेट भी आयशा ने ही खोला।।उसने काली ओर कत्थई धारियों वाला गाउन पहन रखा था।।जिसपर ऊंची कर के बांधी गयी बालो की पोनी टेल अलग ही लुक दे रही थी।।खूबसूरत पतले पतले गुलाबी होंठों पर प्यारी सी मुस्कान।।आंखों में ऊपर की पलको पर लगा हुआ आई लाइनर उसकी बड़ी आंखों को ओर भी क़ातिल बना रहा था।। पहली नज़र में उसे अच्छे से न देख पाने की वजह से इस बार मेने उसकी खूबसूरती का अच्छे से मुआयना किया।।दिल की धड़कनों को संभालते