एक नई सुबह

(13)
  • 8.3k
  • 2
  • 879

टू राकेश चैधरी , सी बलाक्स काटेज़ , टोरेंटो कनाडा ।‘ भारतीय डाक से आये पत्र के लिफाफे पर अपरिचित सी राइटिंग देखकर वह हैरान हो गया । साफ पता चल रहा था कि किसी बच्चे की राइटिंग है । ‘ पर , इंडिया में तो वह किसी बच्चे को नहीं जानता ! उसे कौन चिटठी लिख सकता है ?‘ । मन में उभरे प्रश्नों का उत्तर जानने के लिये वह तेजी से लिफाफा फाड़ने लगा । लिफाफे के भीतर से एक छोटा सा ग्रीटिंग कार्ड और एक पत्र निकला । पत्र को एक ओर रखकर वह ग्रीटिंग कार्ड खोल