चुड़ैल वाला मोड़ - 12

(26)
  • 14k
  • 4
  • 5.3k

रेनू इन्स्पिरेशन थी संकेत के लिए । मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी आसान से आसान रास्ता निकालना रेनू ने ही तो सिखाया था संकेत को । स्कूल की वो दोस्ती कब प्यार में बदली दोनों को पता नहीं चला । ढेर से दोस्तों का ग्रुप था संकेत का जिसमे संकेत, सुशान्त, गौतम, शिवानि, मंजू, शब्बीर, कृतिका, पूनम और रेनू शामिल थे । दोस्ती इतनी गहरी थी कि संकेत के माँ पापा को स्कूल के बाद बारी बारी से हर दोस्त के घर फोन लगाना पड़ता था । और इन सब दोस्तियों में संकेत और रेनू का रिश्ता इतना स्पॉनटेनियस