न्यूड ग़ज़ल - 3

(23)
  • 8.1k
  • 2.9k

रात को मैने उस से पूछा तो कैसा लगा आज?वो बड़ा खुश था,मानो जैसे जो चाहता हो वो उसे मिल गया हो,इस मुलाकात के बाद हमारे रिश्ते में रवानी आ गई थी,दोनों के दिलो में एक दूसरे के लिए फिकरे बढ़ गयी थी,वो रोज़ मुझे अच्छे से कुछ न कुछ समझाता,उसकी एक बात जो मुझे सबसे ज़्यादा प्यारी लगी वो था उसका एक सवाल..एक दिन कहने लगा लायबा मान लो मेरे घर में किसी दिन बस दो ही रोटी हो और खाने वाले हम तीन,में तुम और मेरी माँ, तो तुम क्या करोगी?उसका सवाल सुन कर मेने झट से कहा