मेरा प्यार

  • 9.5k
  • 1
  • 2.9k

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम प्रदीप कुमार त्रिपाठी है और ये मेरी खुद की छोटी सी प्यार की कहानी है।है छोटी लेकिन जिन्दगी भर जीने के लिए काफी है, तो ये प्यार की कहानी तब सुरु हुई जब मैं कक्षा आठ पास करके हाई स्कूल में जाने की तैयारी कर रहा था। मेरे गांव में कोई हाई स्कूल उस समय नहीं थी, तो मेरे बड़ी बुआ जी जो मेरे पापा से बोलीं कि प्रदीप को मेरे घर से हाई स्कूल करने दो। मैं उसकी देख भाल करूंगी पापा को बुआ की बात अच्छी लगी और मेरा नाम हनुमना में