मौत तू डराती क्यों है...?

  • 3.5k
  • 4
  • 816

कभी अचानक किसी विस्फोट की तरह, किसी मशीन के विशाल जबड़े में फंसकर टुकड़े टुकड़े हो जाना ,किसी तेज रफ्तार गाड़ी के पहिये के नीचे .कभी आहिस्ते से शरीर के किसी एक सिरे से रोग के संक्रमण के अजगर से निगलना शुरू ....मौत के अनगिनत रूप हैं .वो बेवजह नही आती कारण बता के आती है .हम जो अब तक जिन्दा हैं खुद को तसल्ली देते रहते हैं, ऐसा हुआ,वैसा हुआ इसलिए मौत आई . यह मौत जब अचानक आती है तो कुछ और अहसास है और धीरे धीरे पास आती है तो कुछ और अहसास है . कुछ इस