शॉपिंग की बीमारीआर 0 के 0 लाल"चलो तैयार हो जाओ। तुम्हारा सामान लेकर आते हैं। ध्यान रहे हार बार की तरह फालतू सामान लेने की जरूरत नहीं है। लिस्ट बनाकर मुझे बता दे दो ताकि उतना पैसा ले चलें। कमलेश ने अपनी पत्नी तनु को समझाने की कोशिश की।""हां भई! मैंने सारी लिस्ट बना ली है, थोड़े से सामान ही लेना है । तीन चार हजार में काम चल जाएगा।" तनु ने संक्षिप्त सा जवाब दिया। कमलेश ने बाजार जाने से बचने के लिए कहा कि जब कम सामान लेना है तो चौक जाने की क्या जरूरत है? कितनी भीड़ होती