चुड़ैल वाला मोड़ - 6

(34)
  • 17.1k
  • 2
  • 7.4k

संकेत के कॉन्सेप्ट हिल गए थे सुशान्त की बातें सुन कर । कहानी जितनी आसान होनी चाहिए थी उतनी थी नहीं उसे तो बस इतना पता था कि एक चुड़ैल अपना बदला पूरा करने आई है पर कॉम्प्लिकेशन थे जो फंसते ही जा रहे थे ।"रुक रुक.... तू रोना बंद कर पहले और मेरे हर सवाल का बिलकुल सही ज़वाब दे ।" संकेत ने रोते सुशान्त की हथेली पर अपना हाथ रखा , "कहाँ रहती है तेरी रश्मि?""करतारपुर की मठिया के पीछे........" सुशान्त ने ज़वाब दिया ।"कब से जानता है तू उसे?" संकेत ने अगला सवाल दागा ।"करीब 14 महीनों