तीर-ए-नीमकश

(20)
  • 9.7k
  • 3
  • 3.8k

वह बाथरूम से नहा कर बाहर निकली और बेडरूम में ही रुक गयी. खड़ी हो कर सोचने लगी की यूँ ही सुइट के लिविंग रूम में चली जाए बाथ गाउन पहने हुए या कि पूरी तरह ड्रेस अप हो कर? खुद को कुछ मिनट बड़े से आईने में निहारती रही. गीले बाल और बिना किसी तरह के मेकअप के लम्बी ऊंची छरहरी नगमा खुद को देखती ही रह गयी. दिलकश व्यक्तित्व की मालकिन नगमा यूँ ही तो नहीं लोगों का दिल पल में ही जीत लेती है. एक घंटा पहले ही नगमा और नरेश करीब छह घंटे लगातार ड्राइव करने के बाद जयपुर पहुंचे थे. इस आरामदेह पांच सितारा होटल में पहले से ही नरेश ने बुकिंग करवा रखी थी. रिसेप्शन पर नरेश ने अपना पहचान पत्र दिया और नगमा का अपनी पत्नी के तौर पर परिचय करवाया.