गुमशुदा की तलाश - 40

(66)
  • 15.7k
  • 6
  • 2.7k

गुमशुदा की तलाश (40)रॉकी के आदमी सरवर खान को कार में बैठा कर जंगल की तरफ ले जा रहे थे। एक आदमी कार चला रहा था। दूसरा सरवर खान के साथ पिछली सीट पर बैठा था।पिछली सीट पर बैठे आदमी ने सरवर खान से कहा।"खान साहब....बस कुछ ही देर में आप इस दुनिया को छोड़ कर जन्नत के लिए निकलने वाले हैं। कैसा लग रहा है ?"अपनी बात कह कर वह खी खी कर हंसने लगा। कार चलाने वाला आदमी