गुमशुदा की तलाश - 39

(22)
  • 8.3k
  • 6
  • 2.5k

गुमशुदा की तलाश (39)दीप्ती की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सुखबीर अपनी टीम के साथ गोवा आ गए थे। उनकी टीम में सब इंस्पेक्टर नीता, दो हवलदारों के साथ रंजन भी था। गोवा आने के बाद वो लोग इस बात पर विचार कर रहे थे कि अब आगे की कार्यवाही कैसे शुरू की जाए। लेकिन सब इंस्पेक्टर नीता महसूस कर रही थी कि इंस्पेक्टर सुखबीर अभी भी तस्वीर को लेकर उलझन में हैं। सब इंस्पेक्टर नीता ने इंस्पेक्टर सुखबीर से कहा।"सर आप अभी