गुमशुदा की तलाश - 26

(29)
  • 11.5k
  • 2
  • 2.5k

गुमशुदा की तलाश (26)मदन कालरा अपने नए रूप और पहचान के साथ पुनः अपने साम्राज्य को स्थापित करने की जद्दोजहद करने लगा। उसका केवल रूप और नाम ही बदला था। पर चरित्र की दृढ़ता वैसे ही थी। सब कुछ खो देने के बाद उसमें सब कुछ पा लेने का जुनून मरा नहीं था। उसने रॉकी के तौर पर चफिर से अपने आप को ड्रग्स के कारोबार में स्थापित करना शुरू कर दिया। उसने