गुमशुदा की तलाश - 22

(23)
  • 8.2k
  • 3
  • 2.5k

गुमशुदा की तलाश (22)जॉर्ज के वाट्सऐप पर एक वीडियो मैसेज आया। जिस नंबर से वह आया था उसे जॉर्ज नहीं पहचानता था। फिर भी उसने वीडियो देखा। वह यह देख कर चौंक गया कि वीडियो उसके मैंशन में ही शूट हुआ था। अंत में वीडियो बनाने वाले ने कैमरा अपनी तरफ घुमा लिया था। उस शख्स ने ग्रे कलर की यूनीफॉर्म पहनी थी। उसने सर पर कैप इस तरह नीचे करके पहनी हुई थी कि उसका चेहरा ठीक से दिखाई ना दे। जॉर्ज यह