ईंधन पंप वाली लड़की

  • 5.7k
  • 1
  • 1.9k

दोस्तों,ईंधन पंप पर सारे दिन खड़े रहकर काम करना आसान नहीं होता और अगर वह काम एक लड़की कर रही हो तो यह उसके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि महिलाओं को इस स्तर का काम करते हुए कम ही देखा गया है। मुख्यतः वहां, जहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या लगभग नगण्य हो, लेकिन यह पापी पेट है जो मजबूरी में पढ़े लिखों को रिक्शा चलवा देता है, घर का नौकर बनवा देता है, और भी बहुत कुछ करवा देता है।बात, ईंधन पंप पर काम करने वाली साहसी लड़की "गौरिका" की है, जिसकी उम्र महज