जिन की मोहब्बत... - 20

(69)
  • 10k
  • 4
  • 3.7k

ज़ीनत वहीं खड़ी देखती रही ! देखते ही देखते काले लिवास वाले आदमी ने दूसरे शक्स को ज़मीन में सर के बाल दफना दिया ।ओर कुछ ही पल में वो काले लिवास वाला आदमी दो कदम चलते ही चलते शान के लिवास ओर सूरत में तब्दिल हो गया ।ज़ीनत ये सब देख कर जैसे पथर बन गई ! उसके शौहर के रूप में एक जिन्नात था ? अब आगे...! भाग 20 ज़ीनत अपने आप पे काबू करती घर आ गई l अंदर जाकर रूम में सोने का