पथ के दावेदार - 2

(13)
  • 11.7k
  • 2
  • 5.8k

उपद्रव रहित एक सप्ताह के बाद एक दिन ऑफिस से लौटने पर तिवारी ने प्रसन्न होकर कहा, 'आपने सुना छोटे बाबू?' 'क्या' 'साहब का पैर टूट गया। अस्पताल में हैं। देखें बचता है या नहीं।' 'तुझे कैसे पता लगा?' तिवारी बोला, 'मकान मालिक का मुनीम हमारे जिले का है। वह आया था किराया लेने, उसी ने बताया है।' 'हो सकता है,' कहकर अपूर्व कपड़े बदलने अपने कमरे में चला गया।