गुमशुदा की तलाश - 8

(29)
  • 9.9k
  • 4.5k

गुमशुदा की तलाश (8)रंजन जब वहाँ पहुँचा तब छेदीलाल गेट पर ड्यूटी कर रहा था। रंजन ने उसके पास जाकर कहा।"और छेदी भैया....कैसे हो ?"एक अजनबी के मुंह से अपना नाम सुन कर छेदीलाल आश्चर्य में पड़ गया। रंजन के चेहरे को गौर से देखते हुए पहचानने की कोशिश करने लगा। लेकिन उसकी कुछ समझ में नहीं आया। "कौन हो भैया....पहचान नहीं पाए।""अरे भैया पहचानेंगे कैसे ? पहली बार जो मिले हैं।"छेदीलाल ने कुछ देर रंजन को घूर कर देखा। "तो काहे