दुनिया की सबसे बड़ी ताकत दोस्ती

  • 17.6k
  • 1
  • 1.9k

भगवान श्री कृष्णा ने गीता में कहा था कि, "दोस्ती इस दुनिया सबसे बड़ी ताकतवर चीज है, जिससे सच्ची मित्रता प्राप्त हो उससे दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती!"खामोशियां छूट गयी, बेचैनियां मुड गयी,कहीं दूर से खुशियों की लहरें आ रही है,लगता है हमें हमारे दोस्त मिलने आ रहे है।मैं भी आज कुछ ऐसे दोस्तों की बात करने जा रहा हूँ जो मेरी ज़िंदगी का क़ीमती हिस्सा है।ये उस वक्त की बात है, जब हम तीनों कॉलेज के दूसरे वर्ष में थे। हमारी दोस्ती कमाल की थी क्योंकि हम तीनों अलग-अलग catagory से आते थे, एक SC था तो