लंकापति रावण

(37)
  • 17.2k
  • 6
  • 3.5k

रावण बुद्धिमान था, ऋषिपुत्र था, पंडित था, वेदों का ज्ञाता था, देवाधिदेव महादेव का भक्त था. उन्हें अपना गुरु मानता था फिर क्या कारण था कि उसका और उसके पक्ष में खड़े कुल कुटुंब का विनाश हो गया ? इसका सर्वमान्य जवाब यही है कि वह अभिमानी था . पर केवल अभिमान के कारण व्यक्ति का ज्ञान विवेक खत्म नही हो जाता. उसके पतन के और भी कारण थे ,जो आपके हमारे जीवन में भी दिखाई देते हैं, जिसके कारण हम गलत निर्णय लेकर अपना नुकसान करते हैं . अभिमान के अलावा रावण को अपनी शक्ति के विषय