जिन की मोहब्बत... - 14

(77)
  • 10.9k
  • 7
  • 4.5k

कुछ दिन से ज़ीनत से दूर हो कर बहुत बेचेन ओर गुस्से में था ।"अब शान ज़ीनत को इस तरह छु रहा था कि ज़ीनत उसे आकर्षित होने लगी ।लेकिन एक दम से शान को ऐसा लगा जैसे किसी ने उसे पीछे से पकड़ कर खींच कर ज़ीनत से दूर किया हो..! अब आगे । भाग 14शान अपने बेड से दूर जा कर गीरा l शान को कुछ समझ नहीं आया ।उसे लगा की ज़ीनत ने उसे खुद से दूर किया है शान गुस्से से