जिन की मोहब्बत... - 13

(74)
  • 12.9k
  • 8
  • 4.5k

"शान अपनी अम्मी के पास पूरी रात बैठा l उनको सुलाने की कोशिश करता रहा। लेकिन वो इतनी डरी हुई थी कि उनकी आंखो में नींद का नाम नहींl बस आंसू निकलते रहे थे l यहां शान ज़ीनत की फिक्र में था कि "ज़ीनत क्या सोचती होगी पहली रात उसे अपने रूम में अकेले बिताना पड़ रही है? "यहां शान को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि कोन है जिसने जानवर को खाकर घर में फेक दिया...? अब आगे। भाग 13 "इस तरह पूरी रात गुजर गई ज़ीनत ओर शान की सुहाग रात इंतजार कि रात बन